Story Content
अडानी ग्रुप के कारोबार में पिछले कुछ महीनों से काफी हलचल है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अदानी ग्रुप को काफी नुकसान हुआ है. अदानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू भी पिछले दो महीने में काफी घटी है. वहीं अडानी ग्रुप के तिमाही नतीजों पर भी काफी असर पड़ता दिख रहा है. अब अडानी ग्रुप की एक कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है. जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है.
कंपनी का मुनाफा
आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी घटा है. इससे पहले पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 234.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 13,945.02 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 14,979.83 करोड़ रुपये थी.
अडानी विल्मर फॉर्च्यून
पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अडानी विल्मर का शुद्ध लाभ 803.73 करोड़ रुपये से घटकर 582.12 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 58,446.16 करोड़ रुपये हो गई. 2021-22 में यह आंकड़ा 54,327.16 करोड़ रुपए था. अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल और चीनी जैसे अन्य खाद्य उत्पाद भी बेचती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.