Story Content
मुंबई के ओशिविरा में आज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने उनके परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी लोग भी पहुंचे थे. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज अपने फैंस, चाहने वालों और अपनों को रुलाकर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया गया है. उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी रीती रिवाज़ों के साथ किया गया है. सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी लोग भी पहुंचे थे. सिद्धार्थ शुक्ला आज अपने सभी चाहने वालों को रुलाकर चले गए हैं. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगे.
आपको बता दें सिद्धार्थ शुक्ल के अंतिम संस्कार में उन्हें जानने वाले सभी कलाकार पहुंचे थे. जहां अंतिम संस्कार किया गया है वहां सिर्फ 100 लोगों को जाने की इजाजत थे. लेकिन ओशिवारा शमशान घाट के बाहर बहुत ही भारी भीड़ उमड़ी थी. अंतिम संस्कार जहां हो रहा था वहां कुछ लोग ही पहुंच पाए थे.
सिद्धार्थ शुक्ल की सबसे खास दोस्त शहनाज गिल भी अंतिम संस्कार में पहुंचीं. शहनाज गिल की हालत काफी खराब दिख रही थी.उनका रो रो कर बुरा हाल था. आपको बता दें शहनाज़ ने यह भी कहा कि "अभी थोड़ी देर में उसे जला देंगे फिर मै क्या करूंगी". सिद्धार्थ शुक्ल के परिवार को लोग भी बेहोशी की हालत में थे. सिद्धार्थ की माँ बेहद दुखी थी, अपने सामने बेटे तो ऐसे देख नहीं पा रहीं थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.