Hindi English
Login

दिल्ली मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के लिए AAP ने की प्रत्याशी की घोषणा, शैली और इकबाल पर दोबारा दांव

AAP सांसद संजय सिंह ने ऐलान करते हुए कहा, दिल्ली CM और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि डॉक्टर शैली ओबेरॉय एक बार फिर चुनाव में हमारी उम्मीदवार होंगी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 April 2023

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल को दुबारा चुनाव होने वाला है. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. दोनों प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल करेंगे. 

18 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन 

AAP सांसद संजय सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि एक बार फिर 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. CM और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फैसला किया है कि डॉक्टर शैली ओबेरॉय एक बार फिर चुनाव में हमारी उम्मीदवार होंगी. डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल हमारे उम्मीदवार होंगे. बता दें कि इस चुनाव के लिए 18 अप्रैल यानी कल नामांकन का आखिरी दिन है. 

शांतिपूर्ण चुनाव की उम्मीद: शैली 

दिल्ली मेयर के लिए आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि, पिछली बार देखा गया कि किस तरह सदन को असंवैधानिक तरीके से चलाने की कोशिश हुई थी. भाजपा द्वारा चुने हुए पार्षदों से मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा था जो DMC एक्ट और संविधान के ख़िलाफ़ था. हम इसे कोर्ट में लेकर गए जहां उन्होंने हमें न्याय दिया. इस बार आशा करती हूं कि चुनाव शांतिपूर्ण हो.

फरवरी में हुआ था चुनाव

इससे पहले फरवरी में दोनों पदों पर पहली बार चुनाव हुआ था. तब आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने मेयर और आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल की थी. शैली ओबेरॉय ने चुनाव में 150 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई थी. उनके विरोध में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें 116 वोट मिले थे. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में कुल 250 सीटें हैं. पिछली साल हुए चुनाव में भाजपा ने 104 सीटें जीती थी. जबकि आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली थी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.