Hindi English
Login

गुजरात के सूरत में महिला केयरटेकर ने की क्रूरता की सारी हदें पार, नवजात की मौत

गुजरात के सूरत में एक महिला केयरटेकर ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 05 February 2022

गुजरात के सूरत में एक महिला केयरटेकर ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. केयरटेकर ने मात्र 8 माह की नवजात को बालों से पकड़कर बिस्तर पर दे पटका जिसके बाद उसे ब्रेक हेमरेज हुआ और ICU में नवजात ने दम तोड़ दिया. बताते चलें नवजात बच्ची के घरवाले पालनपुर के पास पाटिया में रहते हैं चूँकि नवजात के माँ बाप दोनों वर्किंग कपल हैं इस लिये नवजात की देखभाल के लिये उन्होंने एक महिला केयरटेकर रखी, लेकिन उन्हे क्या पता था कि रक्षक ही भक्षक बन बैठेगा.


यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने किया "स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी" का अनावरण


हालाँकि इन लोगों ने घर में सीसीटीवी कैमरा भी पड़ोसियों के कहने के बाद लगवा लिया था क्योंकि इनके पड़ोसी अक्सर इन्हें बताते भी रहते थे कि इनकी गैर-मौजूदगी में नवजात के रोने की आवाज़ें आती रहती हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला केयरटेकर क्रूरता की सारी हदें पार करती हुई पहले नवजात को कई बार बिस्तर पर पटकती है और फिर बाल नोंचकर तमाचे जड़ देती है. घटना के सामने आने के बाद नवजात के घरवालों ने पुलिस के पास हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर कार्रवाई की शुरूआत कर दी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.