Hindi English
Login

फूटकर रोया UP Traffic Police का सिपाही, योगी जी! आपका बुलडोजर इन गुंडों पर कब चलेगा

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की गाड़ी गुजर रही थी, जो एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की बताई गयी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 18 May 2022

आपने अक्सर पुलिस की वजह से जनता को रोते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. वीडियो उन्नाव सदर कोतवाली का है, वीडियो में ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रोता हुआ इंस्पेक्टर के कमरे में दिखाई दे रहा है. और पंचायत लगाए जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं वो रोते हुए सिपाही को देख रहे हैं. इस वीडियो में इंस्पेक्टर कोतवाली को भी कहते हुए सुना जा रहा हैं कि गलती आप लोगों की है. गाड़ी में आप लोगों को हूटर लगाकर चलने का अधिकार नहीं है. इसलिए ट्रैफिक सिपाही फ़ोटो खींच रहा था. तिराहे से शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया और खुद को उन्नाव के एक सत्ताधारी विधायक का रिश्तेदार बताकर नेताजी पुलिसकर्मी से बदसलूकी करते रहे.

यह भी पढ़ें :  Hardik Patel Resign: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया

बता दें उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की गाड़ी गुजर रही थी, जो एक बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की बताई गयी है. गाड़ी की फ़ोटो ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने खींच ली और रोकने की कोशिश की. इस पर गाड़ी में बैठे लोग आग बबूला हो गए और  बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही को कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है?  चालान कर मैं तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं. वहीं सत्ता के नशे में चूर नेता जी पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गए. ट्रैफिक सिपाही कई नेताओं की कुर्सी के सामने खड़ा रहा.


नेताओं की भीड़ के बीच अपनी और वर्दी की इज्जत गंवा चुका ये पुलिसवाला थाने में फूट-फूट कर रोने लगा”. योगी जी! आपका बुलडोजर इन गुंडे, मवाली, लफंगे और दबंग भाजपाइयों पर कब चलेगा, जो आपके राज में कानून को जूते की नोक पर ठोकर मारते आवारा सांड की भांति सत्ता के नशे में चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.