Story Content
देश में कोरोना वायरस सक्रमण मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भारत के लोगों के लिए राहत की बात है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के सिर्फ 473 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कोविड संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 7,623 रह गई है.
कोविड रिकवरी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन 7 लोग कोरोना वायरस से जंग हार गए, यानी की मौत हो गई है. कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,31,839 हो गई है. देश में अभी 7,623 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जो कुल मामले का 0.02 प्रतिशत है. देश में कोविड संक्रमण का रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है.
कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामले
आंकड़ो के मुताबिक भारत में अब तक कुल 4,44,47,472 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
कोविड के लक्षण
बुखार
स्वाद और सुगंध न आना
नाक बंद
सर दर्द
थकान
ड्राई कफ
गला खराब होना
आंख आना (लाल हो जाना)
मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
Comments
Add a Comment:
No comments available.