Hindi English
Login

viral video: तोता बना कैमरामैन, हवा में उड़ते हुए बनाया वीडियो

एक लड़के के हाथों से तोता मोबाइल पर झपट्टा मारा और फोन को लेकर आसमान में फुर्र हो गया. जिस समय तोता मोबाइल लेकर ऊपर गया उस वक्त मोबाइल का कैमरा ऑन था

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | मनोरंजन - 26 August 2021

हवा में ड्रोन कैमरे से रिकॉर्डिंग होते तो देखा था पर एक दिन तोता कैमरे लेकर हवा में रिकॉर्डिंग करेगा, यह तो आप सभी ने पहली बार देखा, या सुना होगा. जी हां, सोशल मीडिया पर हमें कुछ ऐसा ही आज देखने को मिला. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बात यू है की एक लड़के के हाथों से तोता मोबाइल पर झपट्टा मारा और फोन को लेकर आसमान में फुर्र हो गया. जिस समय तोता मोबाइल लेकर ऊपर गया उस वक्त मोबाइल का कैमरा ऑन था जिसकी वजह से नीचे उस लड़के के भागने की वीडियो भी रिकार्ड हो गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 90 मिनट के इस वायरल वीडियो में तोता अपने पैरों से मोबाइल पकड़े हुए और वह आसमान में फोन को लेकर उड़ता ही जा रहा है. तोता इतनी तेजी से मोबाइल लेकर उड़ान भरता है कि उस लड़के को मौका भी नहीं मिला कि वह अपना फोन तोते से वापस ले पाए.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.