Story Content
दिल्ली का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड छोले भटूरे है अगर दिल्ली आए और छोले भटूरे ना खाएं तो दिल्ली घूमना अधूरा माना जाता है। दरअसल नॉर्थ इंडियन नाश्ते का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। क्या आपने कभी छोले भटूरे की एक पाइपिंग हॉट प्लेट सिर्फ 5 रुपए में मिल रही है, इसके बारे में सुना है ? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें नई दिल्ली का एक स्ट्रीट वेंडर दिखाई दे रहा है जोकि केवल ₹5 में लोगों को खास डिश खिला रहा है। इस वीडियो में एक शख्स वेंडर से यह पूछता है कि क्या आप ₹5 में छोले भटूरे खिला रहे हैं कहीं आप मजाक तो नहीं कर रहे। इसके बाद वेंडर कहता है कि, बिल्कुल मजाक नहीं है मैं क्यों बेवकूफ बनाऊंगा।
क्या है वेंडर का सस्पेंस
आप इस वीडियो में देखेंगे कि वेंडर गर्म छोले परोसने से शुरुआत करता है, जिसके ऊपर वह मसालेदार आलू डालता है, साथ में घर का बना गाजर और आंवले का अचार मिलाता है। तली हुई हरी मिर्च डालने के बाद, वह कटा हुआ प्याज डालता हैं और ऊपर से घर की बनी चटनी छिड़कता हैं। फिर वह प्लेट में ताजा तला हुआ फूला हुआ पनीर भटूरा डालता है। लेकिन अब आती है सस्पेंस की बारी शख्स कहता है कि इस छोले भटूरे के बदले में मैं ₹5 ही दूंगा, इसके बाद वेंडर जवाब देता है हां बिल्कुल 5 रुपए ही लूंगा लेकिन जो बाकी के 75 रुपए हैं वह मैं खाने के बाद लूंगा। तो इस तरह से छोले भटूरे की प्लेट आपको 80 रुपए की पड़ेगी।
सोशल मीडिया पर हलचल
दरअसल वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूबर ने लिखा है कि, 5 रुपए के छोले भटूरे आखिर तक देखें। क्या आप इसे ट्राई करना चाहोगे ? वेंडर के इस तरह के सस्पेंस को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा है अंकल ने तो प्रैंक कर दिया। एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया है ₹5 में हमारे यहां चावल और राजमा की थाली मिल जाती है। एक यूजर ने लिखा है ₹5 के चक्कर में पूरी वीडियो देख ली। कुछ लोगों ने इस डिश को मुंह में पानी ला देने वाला बताया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.