Hindi English
Login

मौसम में भारी बदलाव के कारण केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक

केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है 18 अक्टूबर को केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने से पुलिस प्रशासन के द्वारा मना कर दिया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 17 October 2021

केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले  श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है 18 अक्टूबर को केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा करने से पुलिस प्रशासन के द्वारा मना कर दिया गया है. पुलिस ने रेड अलर्ट जारी किया है और कहा है कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर अस्थाई रूप से रोक है साथ ही आपको बता दे की एसडीआरएफ (SDRF) को भी अलर्ट रखा गया है.

लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर केदारनाथ की यात्रा पर रोक लगा दी गई है. मौसम के ठीक होने तक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी गई है. वही आपको बता दें कि विभिन्न पड़ाव पर भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों को तैनात किया गया है, जो यात्रियों को मौसम की जानकारी देते रहेंगे. अब मौसम के सामान्य होने पर ही यात्रा को खोला जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू से फोन पर बात की और प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी करते हुए कहा कि पुलिस एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट जारी पर रखा जाएगा, क्योंकि कहीं पर भी कोई भी घटना घटित होती है तो उस पर टाइम पर काम  होना चाहिए इसको देखते हुए यह सारे इंतजाम किए गए हैं. 


ये भी पढ़े :नवजोत सिंह सिद्धू ने 13 मुद्दों पर सोनिया गांधी को लिखा पत्र


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.