Story Content
उत्तर प्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बता दें कि, यह ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही थी। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य के निर्देश
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को लेकर घटना पर गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने कहा है, "कुल आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और अब तक चार लोगों की मौत हो गई है बाकी सभी को बचा लिया गया है, जो लोग घायल हुए हैं उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।" इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।
कहां से चलती है ट्रेन
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ से चलती है और डिब्रूगढ़ जाकर सफर खत्म हो जाता है। इस यात्रा के दौरान बीच में 36 स्टेशंस आते हैं। यह ट्रेन 53 घंटे और 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करती है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.