Story Content
केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते या डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की. अब यह भत्ता 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया है. इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी.
ये भी पढ़ें:- 2.70 लाख रुपये किलो बिकता है यह आम, सुरक्षा के लिए किए गए हैं इंतजाम
आपको बता दें कि यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7वें वेतन आयोग) की सिफारिशों पर आधारित है. सरकार ने एक बयान में कहा कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव लगभग ₹9,544 करोड़ प्रति वर्ष होगा. इससे करीब 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:- UP Board Paper Leak: यूपी के 24 जिलों में लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर, परीक्षा हुई रद्द
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई के बीच महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.