Hindi English
Login

70 साल के ससुर का 28 वर्षीय बहू पर आया दिल, मंदिर में की शादी

बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी से हर कोई अचंभित है. अब इन शादी शुदा जोड़े की मंदिर में शादी के फोटे वायरल हैं. फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 27 January 2023

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70 साल का बुजुर्ग अपनी 28 साल की बहू से शादी कर ली है. यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल यह मामला जनपद के बड़हलगंज थाने का बताया जा रहा है. यहां छपिया उमराव ग्राम के निवासी कैलाश यादव (70) ने अपनी बहू पूजा(28) से मंदिर में शादी कर ली है.

फोटो हो रही है वायरल 

बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी से हर कोई अचंभित है. अब इन शादी शुदा जोड़े की मंदिर में शादी के फोटे वायरल हैं. फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोगों का कहना है कि पूजा, अपने पति की मौत के बाद से अकेली थी. उसकी शादी किसी और से करा दी गई थी, लेकिन उसे वह घर-परिवार पसंद नहीं आया तो वह अपने पति के घर लौट आई. यहां उसने अपने ससुर के साथ शादी करना मंजूर कर लिया और समाज की परवाह किए बगैर यह शादी हो गई.

बेटे की 12 साल पहले हो गई थी मृत्यु

बता दें कि छपिया गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं. इनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है.  माना जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से ही शादी रचाई है. इस विवाह को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस या प्रशासन स्तर पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.