Hindi English
Login

62 साल के दुकानदार ने किया 15 बच्चियों का यौन उत्पीड़न

तमिलनाडु के कोयंबटूर में 62 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस बुजुर्ग पर स्कूल की बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस बुजुर्ग पर आरोप है कि उसने 4 साल में 9 से 13 साल की उम्र की बच्चियों का उत्पीड़न किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 September 2022

तमिलनाडु के कोयंबटूर में साल 62 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस बुजुर्ग पर स्कूल की बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस बुजुर्ग पर आरोप है कि उसने 4 साल में 9 से 13 साल की उम्र की बच्चियों का उत्पीड़न किया है.बता दें कि, 62 वर्षीय बुजुर्ग एक स्कूल के पास दुकान चलाता था और वहां से स्कूल जाने वाली या फिर सामान खरीदने वाली बच्चियों को टारगेट कर लेता था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने 'प्रोजेक्ट पल्लीकूडम' नाम से एक जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की. पुलिस के इस अभियान का मकसद था कि बच्चों को उनके खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के प्रति जागरुक किया जा सके.

ये भी पढ़ें- वीडियो लीक मामले पर यूनिवर्सिटी का एक्शन

इस अभियान के चलते बच्चियों में यह भावना आई कि,  उनके साथ हो रहे उत्पीड़न की शिकायत करनी चाहिए. पीड़ित बच्चियों में से एक बच्ची ने बताया कि विद्यालय के पास में  दुकान लगाने वाले शख्स ने उनका उत्पीड़न किया है. इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल की अन्य छात्राओं से पूछा तो इस पर एक के बाद एक 14 लड़कियों ने आगे आकर आपबीती सुनाई. इसके बाद स्कूल की  प्रिंसिपल ने ऐक्शन लेते हुए पुलिस थाने में शिकायत की और महिला थाने ने आरोपी नटराजन को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Latest News अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का बना मंदिर, सुबह-शाम होती है आरती

कोयंबटूर के एसपी वी. बद्रीनारायण ने कहा, कि आरोपी के नटराजन के खिलाफ 6 धाराओं में केश दर्ज कर लिया गया है. दुकानदार आरोपी नटराजन के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के सेक्शन 7 तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा सेक्शन 8,9 और 10 में भी उस पर केस दर्ज कर लिया गया है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.