Hindi English
Login

Mumbai:रंजीश के चलते 62 साल के शख्स ने महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (ए), 307, 504, 506 के तहत हत्या के प्रयास, तेजाब से गंभीर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 14 January 2023

दक्षिण मुंबई में एक बड़ी घटना सामने आई है. दरअसल लोकमार्ग तिलक मार्ग इलाके में शुक्रवार को तड़के एसिड हमले में एक महिला गंभीर रुप से झुलस गई है. पुलिस ने आरोपी 62  को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि, पुलिस को अस्पताल के कर्मचारियों ने सूचित किया था, जहां से महिला को हमले के बाद से ले जाया गया था. 

पानी भरते समय फेंका तेजाब

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे महिला पर पानी भरते समय तेजाब फेंका गया. आरोपी ने पहले महिला से दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि आरोपी भागने के फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया. पुलिस उपायुक्त सहित अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया है. प्रारम्भिक जांच में हमले के पीछे रंजीश का कारण सामने आया. 

आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला किया गया दर्ज

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (ए), 307, 504, 506 के तहत हत्या के प्रयास, तेजाब से गंभीर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी और पीड़िता लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता और आरोपी पिछले 25 साल से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच में विवाद रहने लगा था. महिला आरोपी पर घर से जाने का दबाव बना रही थी. दो दिन से आरोपी बाहर ही रह रहा था. शुक्रवार को उसने महिला पर घात लगाकर हमला कर दिया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.