Hindi English
Login

5G Launch: लालू यादव के तंज का पीएम मोदी ने 6 साल बाद दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरु की, जिससे मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट के युग का आगाज हो गया है. इशारों-इशारों में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर निशाना भी साधा. बता दे कि, लालू यादव ने 2 सितंबर 2016 को ए

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 01 October 2022

5G services in india: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरु की, जिससे मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट के युग का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2022 में चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कीं. ये सेवाएं अगले कुछ वर्षों में धीरे-धीरे देशभर में उपलब्ध करा दी जाएंगी. 

5जी लॉच करने के बाद पीएम ने इसके फायदे गिनाए. इसी दौरान पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर निशाना भी साधा. बता दे कि, लालू यादव ने 2 सितंबर 2016 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा, ‘गरीब डाटा खायेगा या आटा? डाटा सस्ता,आटा मंहगा यही इनकी देश बदलने की परिभाषा है. लगे हाथ ये भी बता दो, काल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?’  पीएम मोदी ने आज लालू यादव का नाम लिए बिना इसी बात का जवाब दिया. 


पीएम मोदी ने कहा, ‘एक वक्त था, जब इलीट क्लास के कुछ मुट्ठी भर लोग गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे. उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे. लेकिन मुझे देश के सामान्य आदमी की समझ पर, उसके विवेक पर, उसके जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है.‘

ये भी पढ़ें- भारत में पाक सरकार का आधिकारीक ट्विटर एकाउंट पर लगाया बैन

 'डिजिटल इंडिया ने सबको मंच दिया है' पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा,  ‘आज हमारे छोटे व्यापारी हों, छोटे उद्यमी हों, लोकल कलाकार और कारीगर हों, डिजिटल इंडिया ने सबको मंच दिया है, बाजार दिया है. आज आप किसी लोकल मार्केट में या सब्जी मंडी में जाकर देखिए. रेहड़ी-पटरी वाला छोटा दुकानदार भी आपसे कहेगा, कैश नहीं ‘UPI’कर दीजिए. ये बदलाव बताता है कि जब सुविधा सुलभ होती है तो सोच किस तरह सशक्त हो जाती है.‘ उन्होंने कहा, 'बात चाहे किसानों की हो, या छोटे दुकानदारों की, हमने उन्हें ऐप के जरिए रोज की जरूरतें पूरी करने का रास्ता दिया.'

ये भी पढ़ें- Latest News 5G in india:5जी का इंतजार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लॉच

आज का दिन ऐतिहासिक

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी में 1 अक्टूबर, 2022 को भारत के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी. उन्होंने कहा कि आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है. 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है. 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.




Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.