Hindi English
Login

सर्दियों में इन खूबसूरत हिल स्टेशनों पर बिताए वक्त, 5 हजार में पूरी होगी ट्रिप

सर्दियों में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बन रहे हैं तो यहां जानिए उन 5 जगहों के बारे मे जहां पर 5 हजार रुपये में घूम सकते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | लाइफ स्टाइल - 11 December 2021

ठंड के मौसम में हिल स्टेशन पर जाना हर कोई पसंद करता है. यदि आप किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं जहां पर एक मिनी ट्रिप प्लान की जा सकती है. तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसी ही 5 बेहतरीन जगहों के बारे में जहां पर 5 हजार रुपए में तीन दिन की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 

रानीखेत, उत्तराखंड

उत्तराखंड में रानीखेत एक बेहद ही शानदार जगह है. यहां पर आप कई सारी स्पोर्ट्स एक्टविटीज कर सकते हैं. इसके अलावा आप चौबाटिया गार्डन, मजखली और झूलदेवी मंदिर की तरफ भी अपना रुख कर सकते हैं. रानीखेत दिल्ली से लगभग 365 किमी दूर है जहां आप आराम से 3 से 4 दिन घूम सकते हैं. 

मसूरी 

दिल्ली-एनसीआर के पास पड़ने वाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है मसूरी. यह आप ट्रेकिंग और वॉटर फॉल देखने के जा सकते हैं. यहां आप केम्प्टी फॉल, गन हिल प्वाइंट, मॉलरोड, धनोल्टी और कनातल जैसी जगहों पर जाकर घूम सकते हैं. मसूरी में आपको बड़े आराम से 600 रुपए में रहने के लिए होटल मिल जाएगा.  

कसौली-

आप वीकेंड में कसौली घूमने भी जा सकते हैं. आप चाहो तो दिल्ली से कालका जाने वाली ट्रेन से कसौली जा सकते हैं. कालका पहुंचने के बाद आप यहां से कसौली के लिए एक शेयर्ड टैक्सी में सवारी कर सकते हैं. यहां ठहरने के लिए कई सस्ते होटल आपको मिल जाएंगे. जोकि आपको 1000 रुपए में उपलब्ध हो जाएंगे.

लैंसडाउन

लैंसडाउन एक छोटा सा लेकिन खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है.  यहां पहुंचने के लिए आप कोटद्वार के लिए बस कर लें. दिल्ली से कोटद्वार के लिए ट्रेन भी चलती है. यहां से लैंसडाउन 50 किलोमीटर की दूरी पर है. कोटद्वार से किसी भी लोकल बस के जरिए आप आसानी से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं. यहां पर आपको 1500 रुपए तक में एक शानदार कमरा मिल जाएगा. 

मैक्लॉडगंज- 

यदि आप दिल्ली के पास रहते हैं तो आप वीकेंड पर मैक्लॉडगंज जाने की प्लानिंग बना सकते हैं. दिल्ली से आप HRTC की बस की सस्ती टिकट ले सकते हैं. ये आपके बजट के हिसाब से आसानी से फिट बैठ जाएगी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.