Hindi English
Login

SUV से अमेरिका में कत्लेआम, क्रिसमस परेड में कुचलकर 5 मरे, देखिए VIDEO

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में क्रिसमस परेड के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. क्रिसमस परेड के दौरान एक एसयूवी की टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 22 November 2021

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में क्रिसमस परेड के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. क्रिसमस परेड के दौरान एक एसयूवी की टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:-नवाब मलिक का समीर वानखेड़े पर हमला, फोटो की शेयर

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार शाम विस्कॉन्सिन के वौकेशा में सैकड़ों स्थानीय लोग सड़क पर क्रिसमस परेड निकाल रहे थे. तभी परेड में शामिल लोगों को कुचलते हुए एक लाल रंग की एसयूवी निकली. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ बच्चों समेत 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

सामने आया घटना का वीडियो


सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एसयूवी परेड में भाग लेने वालों को टक्कर मारने के लिए आगे बढ़ी. परेड निकालते समय एसयूवी स्पष्ट रूप से बाधाओं को तोड़ते हुए और लोगों से टकराती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:-EPFO का बड़ा फैसला, अब नौकरी बदलने पर नहीं ट्रांसफर कराना होगा PF अकाउंट

बताया गया कि एक अधिकारी ने एसयूवी को रोकने के लिए उन पर फायरिंग भी की थी. फिलहाल हादसे के बाद सोमवार को स्कूल नहीं खुलेंगे और सड़क बंद रहेगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.