Hindi English
Login

भारत ने गांजा पट्टी को भेजी राहत सामग्री, पहुंचाया जरूरी सामान

हमास युद्ध के बीच भारत ने फिलिस्तीनियों की मानवीय सहायता के लिए सी-17 विमान के जरिए 32 टन जरूरी सामान मिस्र भेजा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 19 November 2023

हमास युद्ध के बीच भारत ने फिलिस्तीनियों की मानवीय सहायता के लिए सी-17 विमान के जरिए 32 टन जरूरी सामान मिस्र भेजा है. वहीं एन ने कहा है कि अल-शिफा अस्पताल में अभी भी 25 स्टाफ, 291 मरीज और 32 नवजात शिशु हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की घोषणा

इन बच्चों की हालत बेहद गंभीर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा की है कि गाजा का अल-शिफा अस्पताल मृत्यु क्षेत्र बन गया है. साथ ही अस्पताल को खाली कराने की योजना के बारे में भी जानकारी दी. शनिवार को सैकड़ों लोगों ने अल-शिफा अस्पताल खाली करा लिया.

चीफ इस्माइल हानिये का जिक्र

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से इजरायल पर लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा- गाजा और उसके बाहर मौजूद हमास के लोग हमारे लिए जिंदा लाश हैं. हमास चीफ इस्माइल हानिये का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- चाहे हमास के किसी लड़ाके के हाथ में राइफल हो या उसने सूट पहना हो, हमारे लिए हर कोई एक समान है. रक्षा मंत्री ने कहा- हम ग्राउंड ऑपरेशन के दूसरे चरण में हैं और सेना जल्द ही दक्षिण गाजा में भी हमास तक पहुंच जाएगी.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.