Story Content
Delhi Crime News: दिल्ली में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दरअसल बृजपुरी में मोहम्मद जैक नामक एक व्यक्ति ने 20 वर्षीय राहुल और उसके चचेरे भाई को चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर कहा सुनी के बाद मोहम्मद ने चाकू से वार कर दिया. वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इलाके में तनाव फैलने की आशंका के चलते अर्धसैनिक बल को तैनात कर दिया गया है.
राहुल का पड़ोसी है मोहम्मद
पुलिस के मुताबिक, 23 जून की रात लगभग 10 बजे बृजपुरी में रहने वाला 19 साल का सोनू अपने चचेरे भाई राहुल के साथ आइसक्रीम खाने गया था. इसी दौरान पास के रहने वाले मोहम्मद जैद की राहुल के साथ एक छोटी सी बात पर कुछ बहस हो गई. इसके बाद मोहम्मद ने राहुल के पेट में चाकू मार दिया. वहीं, सोनू के हाथ पर भी चोटें आईं है. बताया जा रहा है कि एक की राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि सोनू खतरे से बाहर है.
APP ने उपराज्यपाल को निशाने पर लिया
वहीं, आम आदमी पार्टी ने बृजपुर में हुई चाकूबाजी की घटना पर उप राज्यपाल पर निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी ने राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ने कहा, दिल्ली के बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी. ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है. अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है. अब तो भाजपा शोर मचा सकती है. LG साहब से सवाल कर सकती है ?
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली DCP ने क्या कहा?
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली DCP जॉय तिर्की ने बताया कि, रात 10 बजे राहुल और सोनू आइसक्रीम खाने गए थे, इस दौरान दोनों की ज़ैद से कहासुनी हो गई. जै़द ने राहुल के पेट में तेज हथियार से वार किया. बीच-बचाव में सोनू को भी चोट आई. जै़द कारपेंटर का काम करता है, उसकी तलाश जारी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.