Story Content
कभी-कभी खेल के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से किसी की जान खतरे में आ जाती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के पास मौजूद गाजियाबाद से जुड़ा सामने आया है। यहां पर एक खेल के दौरान एक लड़के की जान चली गई। इस वक्त पुलिस एक बच्चे को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल ये पूरा मामला जिले के विजयनगर इलाके के कृष्णानगर बाबू 20 फुट रोड़ से जुड़ा हुआ है। ऐसी खबर सामने आई है कि 17 साल के केशव की थप्पड़ मार खेल खेलने के वक्त मौत हो गई। घर से कुछ ही दूरी पर केशव औऱ उसके दोस्त एक-दूसरे के ऊपर एक-एक करके बोरी डालकर थप्पड़ मारने जैसा खेल खेल रहे थे। इस दौरान एक थप्पड़ केशव के दोस्त विशु की आंख पर लग गया। वहीं जब केशव की बारी आई तो खेल-खेल में उस दोस्त ने उसका गला पकड़ लिया औऱ उसे घूंसे मारे इसके बाद केशव बेहोश हो गया। इसके बाद उनके दोस्त घबरा गए और केशव ने अपना दम तोड़ दिया।
केशव के पिता ने विशु समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। विशु को इस वक्त कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.