Hindi English
Login

किसान के जनधन खाते में आये 15 लाख, 5 महीने बाद सच आया सामने

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जन धन खाताधारक किसान के खाते में 15 लाख रूपये अचानक दिखने लगे

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 09 February 2022

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक जन धन खाताधारक किसान के खाते में 15 लाख रूपये अचानक दिखने लगे जिसके बाद उस किसान को लगा कि यह पैसे उसे सरकार की तरफ से मिले हैं जबकि यह पैसे बैंक कर्मियों की गलती से उसके खाते में आ गये थे और उसने उन रूपयों से अपना घर बनवा डाला लेकिन अब बैंक अपने पैसों के लिए उस पर दबाव बना रहा है. पूरा मामला यह है कि औरंगाबाद निवासी किसान ज्ञानेश्वर का जनधन खाता बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में है.

यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर कम करने के लिए बाजार में आया नया स्प्रे

उसके इस खाते में बीते साल 17 अगस्त को 15 लाख रूपये कहीं से जमा किये गये और किसान यह समझ बैठा कि मोदी जीने 2014 लोकसभा चुनावों वाला अपना वादा पूरा कर दिया जिसके बाद उसने 9 लाख रूपयों को घर बनाने में भी लगा दिया और बकायदा मोदी जी के नाम धन्यवाद पत्र भी लिखा. अब यह खबर पूरे गाँव में फैल गई. लेकिन अब लगभग 5 महिनों के बाद बैंक को शायद अपनी गलती का पता लगा तो बैंक ने फौरन ज्ञानेश्वर के घर नोटिस भेज दिया, जिसमें उसे बताया गया कि यह सब गलती से हुआ है अब वह कैसे भी उनके पैसे वापस करे.  अब किसान दुविधा में है कि वह इतने पैसे कहाँ से और कैसे लायेगा. हम कह सकते हैं कि ज्ञानेश्वर जी की यह खुशी "आसमान से टपका खजूर में अटका जैसी थी."
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.