Story Content
झारखंड के पलामू से जुड़ा एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक 12 साल की लड़की की शादी 45 साल की आदमी से करवाई जा रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो उन्होंने, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने मिलकर इसको लेकर कार्रवाई की। उन्होंने इस शादी को होने से रुकवा दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने दूल्हा बने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बालिका गृह लड़की को भेज दिया गया है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि लड़की के परिवार वालों ने ही इस रिश्ते के लिए हामी भरी थी। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस को किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने इसके बाद सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन संग मिलकर इस शादी को रुकवा दिया। पुलिस को अपने सामने देखकर वहां पर मौजूद लोग घबरा गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को पकड़ लिया है। वो पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला का रहने वाला है। इसके अलावा लड़की के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
मध्यप्रदेश में भी मिला-जुला मामला
ऐसा ही मिलता-जुलता मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भी सामने आया था। जहां पर सुसनेर थात्रा क्षेत्र में आने वाले मेहंदी गांव में एक महिला अपनी नाबलिग बेटी की शादी करवा रही थी। लेकिन उसके पति ने इस बात की शिकायत पुलिस को करवा दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बेटी की जबरदस्ती शादी करवा रही है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.