Story Content
देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार. दरअसल खान सर ने रक्षाबंधन पर अपनी कोचिंग का रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें करीब 10 हजार छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें से 7000 छात्राओं ने खान सर की कलाई पर राखी बांधी.
राखी का कार्यक्रम
बता दें कि खान सर को राखी बांधने के लिए लड़कियों की भीड़ बेकाबू हो गई थी. राखी का कार्यक्रम करीब ढाई घंटे तक चला. खान सर स्वयं छात्राओं के पास जाते रहे और उनसे राखी बंधवाते रहे। राखी बंधवाने को लेकर खान सर ने कहा कि उनकी कोई बहन नहीं है, इस वजह से उन्होंने सभी को बहन बनाने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि मुझसे भी ज्यादा कोई राखी बांधेगा.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक बेस्ट
वहीं खान सर को राखी बांधने वाली छात्राओं ने कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा टीचर नहीं है. खान सर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं. उनसे अच्छा भाई कोई नहीं हो सकता. खान साहब कश्मीर से कन्याकुमारी तक बेस्ट हैं, उनके जैसा कोई नहीं. इस दौरान कुछ छात्राओं ने कहा कि जब वह सफल हो जाएंगी तब भी खान के सिर पर राखी बांधने आएंगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.