Story Content
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का जो मैच हुआ था वो सभी के लिए यादगार रहने वाला है। टीम इंडिया ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं विराट ने 50वां शतक लगाकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है। इस जबरदस्त करनामे के बाद हर कोई विराट कोहली की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है। इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल हुआ है।
कंगना रनौत ने विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच के वक्त का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सचिन को सम्मान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि "कितना अद्भुत!! यह श्री कोहली द्वारा स्थापित की गई महान मिसाल भी है कि वह उन लोगों से कैसा व्यवहार करना चाहेंगे जो उनके रिकॉर्ड तोड़ते हैं, उन्हें उस धरती की पूजा करनी चाहिए जिस पर वह चलते हैं... वंडरफुल और बेहतरीन चरित्र वाले महान व्यक्ति, वह इसी के हकदार हैं।''
पहले भी की है विराट-अनुष्का की तारीफ
ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने विराट कोहली की तारीफ की हो। वो विराट और अनुष्का को पावर कपल तक बता चुकी है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना की हालिया रिलीज फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है। बीते कई सालों से एक्ट्रेस को सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप फिल्में हीं नसीब हुई हैं. ऐसे में अगर 'मणिकर्णिका' को हटा दिया जाए, तो साल 2015 के बाद से ही कंगना बॉक्स ऑफिस पर सूखे की मार झेल रही हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु' ही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रेदर्शन किया था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.