Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वेच्छा से योगदान देने वाले हरियाणा के पहलवान अंकित बैयानपुरिया सुर्खियों में आ गए हैं. स्वच्छता अभियान में शामिल अंकित बैयानपुरिया करीब 40 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे वर्कआउट के साथ-साथ कई और सवाल भी पूछे. अंकित बयानपुरिया की पीएम मोदी से मुलाकात कोई संयोग नहीं बल्कि इसके पीछे उनकी एक कोशिश थी जो रंग लाई.
कार्यालय में प्रार्थना पत्र
अंकित बैयनपुरिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने की उनकी इच्छा बहुत पुरानी थी. कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं. दो-तीन दिन पहले वहां से फोन आया कि आप मिल सकते हैं. पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि कॉल सच में आ रही है या ऐसे ही. इसके बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया, सुबह तक भी उन्हें यकीन नहीं था, लेकिन जब मुझसे मिले तो यकीन हुआ.
पर्यावरण की साफ-सफाई
अब तक शरीर की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने वाले अंकित ने जब प्रधानमंत्री से मिलकर पर्यावरण की साफ-सफाई पर बात की तो उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि उन्हें दोनों के बीच क्या संबंध नजर आता है. अंकित ने बताया कि दोनों के बीच संबंध यह है कि जब पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तो हमें अच्छी हवा मिलेगी और शरीर को अधिक ऑक्सीजन मिलेगी. पर्यावरण का हमारे स्वास्थ्य से सीधा संबंध है. हम गांव से हैं इसलिए वहां का माहौल शहरों की तुलना में बहुत अच्छा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.