Hindi English
Login

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई को मिली राहत, हाईकोर्ट ने विदेश जाने की दी मंजूरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस तीन साल पहले खबरों में थीं, उस दौरान उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या में सामने आया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 17 September 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस तीन साल पहले खबरों में थीं, उस दौरान उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या में सामने आया था. साथ ही इस मामले में उनके भाई का नाम भी चर्चा में था. वहीं, हाल ही में रिया के भाई शौविक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने विदेश जाने की इजाजत दे दी है.

पासपोर्ट इस्तेमाल करने की इजाजत 

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग मामले में नारकोटिक्स विभाग ने रिया की तरह शौविक का नाम भी आरोपी बनाया था. जिसके बाद शोविक को विदेश जाने और अपना पासपोर्ट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि, शोविक को हाल ही में 17 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक 7 दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना था, जिसके लिए हाल ही में कोर्ट ने उन्हें विदेश जाने की इजाजत दे दी है.

यात्रा का पूरा शेड्यूल

इसलिए शोविक को अपनी विदेश यात्रा का पूरा शेड्यूल बताना होगा, जिसमें वह पता भी शामिल होगा जहां वह रहेगा, मोबाइल नंबर जिस पर उक्त अवधि के दौरान उससे संपर्क किया जा सके. लेकिन शोविक अभी भी कानून के शिकंजे में है उन्हें अपने माता-पिता के पासपोर्ट भी कोर्ट के रजिस्टर्ड में जमा करना होगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.