Hindi English
Login

कुमार विश्वास के घर हुआ हमला, सुरक्षाकर्मियों पर लगा मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जाते समय पूर्व आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की खबर आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 08 November 2023

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जाते समय पूर्व आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की खबर आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर एक कार सवार शख्स ने हमला किया. जब उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो उसने न सिर्फ सुरक्षा गार्डों पर बल्कि पुलिस पर भी हमला कर दिया. उन्होंने कारण के बारे में अनभिज्ञता जताई और कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है.

कार से टक्कर मारकर हमला 

बुधवार को कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'आज जब मैं अलीगढ़ जाते समय अपने वसुन्धरा स्थित घर से निकला तो हिंडन के किनारे एक कार चालक ने अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों तरफ से कार से टक्कर मारकर हमला करने की कोशिश की. जब सुरक्षाकर्मियों ने नीचे आकर उस शख्स को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न सिर्फ यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है.

ओवरटेक करने की कोशिश 

अब इस मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आ गया है. पल्लव वाजपेयी नाम के शख्स ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस की गाड़ी आई और उसने मेरा हाथ देकर ओवरटेक करने की कोशिश की तो मैंने उसे जाने दिया. फिर जब मैं वापस आया तो उसके पीछे एक और कार थी. काले रंग का. वह बहस करने लगा कि तुम्हें गाड़ी चलानी नहीं आती। मुझसे बहस करते रहे. फिर उसने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.