Hindi English
Login

अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता को दिया खूबसूरत तोहफा, नाम कर दिया जुहू का बंगला

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर को होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 25 November 2023

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 AD को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब हाल ही में खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन ने अपना जुहू वाला बंगला बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट कर दिया है.

श्वेता बच्चन का गिफ्ट

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में अपना भव्य बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा को तोहफे में दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन परिवार ने दोनों गिफ्ट एक्ट के लिए कुल 50.65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है. बंगले की बाजार कीमत 50.63 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.

वर्तमान नियमों के अनुसार, मुंबई में पिता द्वारा अपनी बेटी या बेटे को उपहार में दी गई आवासीय संपत्ति पर प्रति अधिनियम 1% मेट्रो उपकर के साथ 200 रुपये की मामूली स्टांप ड्यूटी लगती है. जिन दो जमीनों पर बंगला बना है, उनमें से 9,585 वर्ग फुट में फैली एक जमीन पर अमिताभ और जया बच्चन का संयुक्त स्वामित्व था, जबकि 7,255 वर्ग फुट में फैली दूसरी जमीन पर अकेले अमिताभ का स्वामित्व था.

अमिताभ बच्चन की सराहना

अमिताभ के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना हो रही है. एक यूजर ने लिखा, बिग बी का ये कदम बहुत अच्छा रहा. बेटी को भी समान अधिकार मिलना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, अमिताभ जी ने अपनी बेटी के लिए ये बहुत अच्छा सोचा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, अमिताभ जी के इस कदम की सराहना की जानी चाहिए. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गणपत में अहम भूमिका में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर के पास फिल्म 'सेक्शन 84 भी है. इसके अलावा एक्टर प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.