Hindi English
Login

राजपाल यादव ने बताई अपने जीवन की तीन गलतियां, खुदको नही मानते एक्टर

साहित्य आजतक 2023 का मंच सज चुका है. जिसमें कवि, लेखक, निर्देशक, निर्माता, गायक, गीतकार, अभिनेता और अभिनेत्रियां आकर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते नजर आते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 26 November 2023

साहित्य आजतक 2023 के स्टेज 1 पर शाम को बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव आए. इस दौरान एक्टर ने बताया कि वह खुद को एक्टर नहीं मानते हैं. बस लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि, जब भी वह कोई फिल्म साइन करते हैं तो पैसों के बारे में कभी नहीं सोचते. उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उन्हें कितना पैसा मिलने वाला है. राजपाल यही कहते रहे.

दुनिया का सबसे खूबसूरत आदमी

इसके साथ ही राजपाल यादव ने कहा कि उन्हें अपनी जिंदगी में 3 गलतफहमियां रही हैं. पहले के बारे में उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेरी मां ने मुझे यह गलतफहमी दी थी कि मैं 105 फीट 2 इंच लंबा हूं, क्योंकि मेरे मामा का बेटा मुझे टिंकू कहकर बुलाता था. इसी प्रकार सृजनात्मकता की पराकाष्ठा की भी कोई सीमा नहीं होती. ऊंचाई से बहुत प्यार है. सबकी लंबाई बढ़े, इसके लिए हम जागरूक करने आए हैं. प्रशिक्षण हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है.

दूसरी ग़लतफ़हमी यह थी कि मैं दुनिया का सबसे खूबसूरत आदमी हूं, क्योंकि मुझे बचपन से ही सबसे आगे खड़ा किया गया है. मैं बचपन से ही शिक्षकों का पसंदीदा रहा हूं. सबसे पहले मैं ही स्कूल में काम करवाता था. मेरी हाइट कम थी इसलिए मुझे सबसे आगे खड़ा किया गया. फिर मैंने तय कर लिया कि मैं दुनिया में इतनी मेहनत करूंगा कि जब भी दुनिया में खड़ा होऊंगा तो सबसे आगे खड़ा रहूंगा।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.