Hindi English
Login

बीसीसीआई का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया से होंगे अलग

भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 23 November 2023

भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. इस बार घरेलू मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सिर्फ एक मैच हारी और वो फाइनल ही था. भारतीय टीम की हार के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ का बीसीसीआई से कार्यकाल भी खत्म हो गया है, अब वह आगे रहेंगे या नहीं इस पर फैसला लिया जाएगा.

घरेलू मैदान पर उतरी टीम इंडिया

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने के मिशन के साथ टीम इंडिया के कोच का पद संभाला था। पूर्व कोच रवि शास्त्री को 2021 टी20 विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया. राहुल द्रविड़ को केवल दो साल के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. टीम इंडिया के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2023 वर्ल्ड कप तक ही था.

द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या नहीं

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के तौर पर अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे या नहीं, ये सब अब बीसीसीआई के हाथ में है. भारतीय टीम के साथ उनके काम की समीक्षा के बाद बोर्ड इस पर फैसला लेगा कि द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या नहीं. हालांकि, बोर्ड इसके लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करेगा. कोच की पूरी प्रक्रिया के साथ क्रिकेट सलाहकार समिति इस पर फैसला लेगी. साल 2019 में रवि शास्त्री को कोच पद पर बरकरार रखा गया था लेकिन तब पूरी प्रक्रिया के बाद यह फैसला लिया गया था.

वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत को इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जानकारी के मुताबिक द्रविड़ इस सीरीज में टीम के साथ नहीं होंगे. उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.