Story Content
एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें इलाज के लिए सनी देओल अमेरिका रवाना हो गए हैं। अब सनी देओल ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी है। 87 साल के धर्मेंद्र बढ़ती उम्र के चलते स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसीलिए सनी देओल उनके इलाज के लिए अमेरिका लेकर चले गए हैं। वहीं, पर अब वो 15 से 20 दिन रहेंगे। लेकिन इन सबके बीच अब सनी देओल ने मंगलवार को इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है। एक्टर की टीम ने इंडिया टीवी के साथ को बताया कि धर्मेंद्र और सनी देओल अमेरिका गए जरुर हैं, लेकिन इलाज के लिए नहीं, बल्कि छुट्टियां मनाने गए हैं।
इसके अलावा सनी देओल ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनके पिता और एक्टर धर्मेंद्र 16 सितंबर के दिन भारत वापस लौट आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि पिछले दिन एक्टर सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अपने दोस्त का जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- , "कैलिफोर्निया में विनीत का जन्मदिन मनाया।"
गदर 2 का बिजनेस
इसके अलावा फिल्म गदर 2 की बात करें तो फिल्म ने 500 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। एक महीने में गदर 2 ने 515 करोड़ की कमाई कर ली है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.