Story Content
डिटर्जेंट वाले पानी को अक्सर हमने देखा है कि कपड़े धोने के बाद लोग फेंक देते हैं। कई लोगों इसे गंदा पानी समझकर इस्तेमाल में वापस से नहीं लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर गंदे पानी का इस्तेमाल वापस से कैसे किया जा सकता है। तो चले हम आपको बताते हैं कि बचे हुए डिटर्जेंट का पानी आप किस तरह से अपने काम में ला सकते हैं। इससे आप महीने के कई रुपए की बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बचे हुए डिटर्जेंट के पानी का आप क्या करें।
डोरमैट की करे सफाई
आप पैरों और जूतों को पोंछने वाले डोरमैट पर बचे हुए डिटर्जेंट के पानी को डाल दें। इससे डोरमैट की सारी गंदगी बाहर आ जाएगी। साथ ही आप इस घोल से पोछे के कपड़े को भी आसानी से साफ कर सकते हैं।
कीड़े भगाने के लिए आता है काम
क्या आपको पता है कि बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल आप कीड़े मारने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बचे हुए डिटर्जेंट के पानी में बेकिंग सोडा या फिर नींबू का रस मिला लें। अब इस पानी को बाथरूम नाली या फिर पौधे पर छिड़क दें इसे कीड़े दूर भाग जाएंगे।
फर्श की अच्छे से हो जाती है सफाई
बचे हुए डिटर्जेंट के पानी का इस्तेमाल आप फर्श की सफाई के लिए आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको घोल के अंदर थोड़ा सा क्लीनर या फिर नमक मिलाना होगा। उस पानी से आप अपने फर्श पर पोछा लगाएं। इससे आपका फर्श चमकने लगेगा।
वाॅश बेसिन को करें आसानी से क्लीन
वाॅश बेसिन को धोने के लिए आप डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको पानी में थोड़ा-सा नींबू का रस में मिलाना होगा। इससे आप वाॅश बेसिन को अच्छी तरह से साफ कर ले। इससे वाॅश बेसिन चमकने लगेगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.