Story Content
जबरदस्त बारिश के चलते दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में ठंड बढ़ चुकी है। दिल्ली समेत इलाकों में रविवार के दिन तेज बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। इतना ही नहीं दिल्ली के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ-साथ कई राज्यों में 30 जनवरी को बारिश की संभावना भी जताई है।
खुर्जा, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, नोएडा, किशनगंज, एटा में हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई थी जोकि हुई। उनकी तरफ से कहा गया था कि 2021 के पहले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बीच जबरदस्त बारीश होगी। ऐसी भी संभावना है कि 6 से 7 जनवरी तक बारिश और बादलों की संभावना जारी है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यदि ऐसे ही बारिश और सर्दी का सिलसिला जारी रहेगा तो आप अपने मासूमों का कैसे ख्याल रख पाओगे। तो उसके लिए आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे उपाय जिसके जरिए आप अपने मासूम बच्चों का आसानी और प्यार से ख्याल रख सकते हैं वो भी इतनी भयंकर ठंडा में जोकि कुछ इस तरह से हैं-
- ठंड होने पर आप अपने बच्चों पर ज्यादा कपड़े नहीं लादे बल्कि इस बात का ध्यान रखें कि उनकी हथेली, तलवा और कान के साथ-साथ सिर हमेशा ढक रहे। क्योंकि यही पर सबसे ज्यादा ठंड लगती है। इसीलिए बच्चों के टोपी, मोजे और दस्ताने जरूर पहनाएं।
- ठंड ज्यादा होने पर लोग अधिकतर रूम हीटर का उपयोग करते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप कभी भी रूम हीटर का इस्तेमाल न करें। क्योंकि हीटर से निकलने वाली सूखी हवा बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचाती है।
- रोजना बच्चों को नहलाने से बचें। इसकी बजाए आप गुनगुने पानी में तौलिया को भिगोकर उनके शरीर को अच्छे से साफ करें। इससे उन्हें कभी ठंड भी नहीं लगेगी और वो साफ-सुथरे भी रहेंगे।
- इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखिए की बच्चों को नहलाने से पहले उनकी गर्म तेल से अच्छे से मालिश करें।
- यदि आपका बच्चा एक साल से ज्यादा उम्र का है तो मौसम के मुताबिक उसे गर्म सब्जियां और फल खिलाइए।
- यदि इस मौसम में आपके मासूम को ठंड लग भी जाती है तो स्टीमर की मदद से उन्हें स्टीम दिलाए।
- सर्दी में आप अपने मासूम को डायपर पहनाकर रखे और कुछ वक्त के बाद उसे बदलते रहिए इससे बच्चे को सर्दी नहीं लगेगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.