Hindi English
Login

आज का दिन है ख़ास, इस राशि वालों के घर में आज लक्ष्मी की बरसात होगी

वृद्धि से किए गए कार्य पूरे होंगे. बिजनेस प्लान साकार होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | लाइफ स्टाइल - 16 June 2021

आज 16 जून, दिन बुधवार है. आज कई राशियों वाले लोगों के किस्मत चमकने वाले हैं. आज किसी को प्रेम मिलेगा, तो किसी को पैसे. देखिए आज का राशिफल. क्या कहते हैं आपके सितारे?

मेष- किए गए कार्य सफलता दिलाएंगे. संतान और प्रेम की स्थिति काफी बेहतर है। निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी हो गई है. सेहत में सुधार होगा, व्यापार भी अच्छा रहेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करते रहें.

वृष- सरकार को सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. बिजली भुगतान करेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. सेहत में सुधार होगा. 

मिथुन- राब और रुआब रहेंगे. प्यार में सहयोग मिलेगा, सेहत पर थोड़ा ध्यान दें. व्यापार में वृद्धि होगी. 

कर्क-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सत्ता पक्ष से ज्यादा उम्मीद न करें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार में सुधार अद्भुत है.  सूर्य देव को जल अर्पित करें. 

सिंह- शासित लोगों को सत्तारूढ़ दल का समर्थन मिलेगा. मन थोड़ा अशांत रहेगा लेकिन स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार में सुधार होगा.  

कन्या- रोजगार-रोजगार में उन्नति होगी. राजनीति में लाभ, सत्ता पक्ष से लाभ, स्वास्थ्य माध्यम, प्रेम माध्यम, व्यापार अच्छा है. 

तुला- सूर्य आर्थिक मामलों में प्रगति में सहायक होगा. रचनात्मक प्रयास फल देंगे. यात्रा- देश की स्थिति सुखद रहेगी, लेकिन सावधान रहें. रिश्ते मजबूत होंगे.

वृश्चिक-  यात्रा की योजना बनाना फलदायी रहेगा.  रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन किसी उच्च अधिकारी या पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. रचनात्मक प्रयास फल देंगे.

धनु - दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. किसी कार्य के पूर्ण होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी.

मकर-  रोग और विरोधियों परास्त होंगे. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. आपको सरकारी सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन, यश, कीर्ति और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

कुंभ- बुद्धि से किए गए कार्य पूरे होंगे. बिजनेस प्लान साकार होगा. रिश्ते मजबूत होंगे, फिर भी सेहत के प्रति सचेत रहें. नए रिश्ते बनेंगे.

मीन- गृहकार्य में व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. आर्थिक मामलों में जोखिम न लें. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी.

{{read_more}} 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.