Story Content
आज पूरे देशभर में बेहद ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का तैयार मनाया जा रहा है। कुछ लोग 18 अगस्त तो कुछ आज यानी 19 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा बेहद ही धूमधाम के साथ की जाती है। भगवान को उनके मनपसंद भोग अर्पित किए जाते हैं। वैसे लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन ऐसे कौन से काम नहीं करना चाहिए जिससे की भगवान श्री कृष्ण आप भी बुरी तरह से गुस्सा हो जाए। आइए उन कामों के बारे में जानते हैं एक-एक करके यहां।
गायों को दे पूरा प्यार
जैसा ही आप सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को गाय कितनी ज्यादा पसंद है। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप कभी भी गायों को ना सताएं और ना ही उन्हें किसी भी तरह का कष्ट दें। यदि आप उन्हें सताने जैसे बुरा काम करते हैं। तो इससे भगवान आपसे नाराज हो जाते हैं इसलिए हमेशा गायों को खिलाने-पिलाने के साथ उन्हें प्यार भी दें।
बिल्कुल भी ना तोड़े तुलसी का पौधा
जन्माष्टमी वाले दिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप बिल्कुल भी भूलकर तुलसी का पौधा ना छुए या ना तो उसका अनदर करें। इस दिन आपको तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए। वैसे कहां जाता है कि भगवान श्री कृष्ण की पूजा तुलसी के बिना अधूरी होती है। इसीलिए आपको पहले से ही तुलसी की पत्तियों को तोड़कर रख लेना चाहिए ताकि उसका इस्तेमाल आप आसानी से पूजा में कर सकें।
भिक्षुक का ना करें अनादर
कहते हैं ईश्वर के लिए हर एक व्यक्ति सामान्य है ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण भी किसी भी मनुष्य में भेदभाव नहीं करते। यदि आप किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव करते हैं तो इसका दंड आपको भुगतना पड़ सकता है। ऐसे मैं आपको सामने वाले व्यक्ति या फिर किसी भिक्षुक का अनादर नहीं करना चाहिए। आप भले ही उसे पैसे ना दे लेकिन उसे खाना जरूर खिलाएं इससे भगवान श्रीकृष्ण काफी प्रसन्न हो जाएंगे।
नॉन वेज भूलकर भी ना खाएं
जन्माष्टमी वाले दिन आप शुद्ध शाकाहारी भोजन ही करें यहां तक कि आपको प्यार किया लहसुन का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए ऐसे नॉनवेज का सेवन गलती से भी ना करें क्योंकि ऐसा करने पर भगवान श्री कृष्ण आप को दंड दे सकते हैं और साथ ही आप से नाराज भी हो सकते हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.