Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Horoscope: इन राशियों को बिजनेस में करनी होगी कड़ी मेहनत, आसानी से मिलेगी सफलता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित हैं. हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | लाइफ स्टाइल - 25 June 2023

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन  उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा. आपका कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपका कोई चल व अचल संपत्ति संबंधित यदि कोई विवाद कानून मे चल रहा है, तो वह आज आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है. 

वृषभ राशि

आज कार्य क्षेत्र में बदलाव करके कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसमें वह अपना सारा दिन उसी मे लगा देंगे. माता जी द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी, जिन्हे आपको समय रहते पूरा करना होगा. संतान आज आपसे कहीं घूमने फिरने जाने की जिद कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो को शारीरिक व मानसिक तनाव को अपने ऊपर हावी नही होने देना है. जिसके कारण निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित नहीं होगी. आपको लाभ मिलेगा. आप धार्मिक कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे. नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने जूनियर्स की मदद मिलने से वह अपना कार्य समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों को सुनकर एकदम रियेक्ट नहीं करना है, नहीं तो मैं आपकी बात का बुरा मान सकती है. आप यदि किसी छोटे-मोटे निवेश की योजना बना रहे हैं, तो उसमें आपको पिताजी से बातचीत अवश्य करनी होगी. जीवनसाथी के कैरियर को लेकर यदि आप चिंतित थे, तो आज आपकी वह चिंता समाप्त होगी.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों को बिना मेहनत मशक्कत के ही मन मुताबिक लाभ मिलेगा, जिसके कारण उनकी प्रसंन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान आज आपकी किसी बात को नजरअंदाज करेगी, जिसके कारण आपको क्रोध आ सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र की ओर से कोई बेहतर अवसर मिलेगा. 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. भाइयों से भी आपकी कुछ अनबन हो सकती है और परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात चल सकती है.

तुला राशि

तुला राशि के जातक आज दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आप आज गरीबों की सेवा व दान पुण्य के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा, लेकिन  बिजनेस कर रहे लोगों को धीमी गति के कारण किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको संतान की शिक्षा से संबंधित किसी मामले में परिजन से मदद ले सकते हैं व उनके गुरुजनों से भी बातचीत करनी होगी. कार्य क्षेत्र में आपको किसी को भी सलाह देने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके सिर पर आ सकती है.

धनु राशि

धनु राशि के जातक आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव कर सकते हैं, जो उनके लिए लाभदायक रहेंगे. आपको किसी व्यक्ति के साथ साझेदारी में बिजनेस सोच समझ कर करना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जहां उनका कोई आपसी लड़ाई झगड़ा पनप सकता है. 

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सावधानी पूर्वक कार्य करने के लिए रहेगा. आज आपको किसी धन के लेन-देन में आंख बंद करके कोई डील फाइनल नहीं करनी है, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है  व्यापार कर रहे लोगों का यदि कुछ धन उधार में फंसा हुआ था, तो वह उनको प्राप्त हो सकता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला  रहेगा. परिवार में आज यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो आप उसे समाप्त करने में सफल रहेंगे.  किसी निवेश को करने से पहले भाई व बहनो से सलाह ले सकते हैं‌ बिजनेस कर रहे लोगों को आज अपने कुछ तरीकों में बदलाव करना पड़ सकता है, जिसके बाद उन्हें तरक्की मिलेगी. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है.

मीन राशि

मीन राशि के जातक को के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा व आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे और मित्रों को अपने घर दावत पर भी बुला सकते है. आपको घर व बाहर लोगो की सुननी होगी, जिसके बाद मित्रों की संख्या में भी जा इजाफा होगा. आप आज साफ सफाई व घर के रखरखाव आदि का भी पूरा ध्यान रखेंगे.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.