Hindi English
Login

Horoscope: इन पांच राशियों को कार्य में मिलेगी सफलता, लगाएं मन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित हैं. हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | लाइफ स्टाइल - 02 May 2022

हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं. वृश्चिक राशि वालों को आज व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा और व्यापारिक कार्यों में अच्छा धन लाभ होगा. कोई सरकारी ऑर्डर या टेंडर को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी.

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. इस राशि के लोग थोड़े जिद्दी प्रकृति के होते है. ये लोग एक बार जो मन में ठान लेते हैं, वो उस करके ही दम लेते है. इसलिए इस राशि के लोगों में कुछ पाने का जज्बा होता है और उसके हर हालत में ये लोग पाना चाहते है. ये लोग रिश्ते में पूरे ईमानदार होते है. चाहें पत्नी हो फिर बहन, मां या दोस्त ये हर किसी के साथ रिश्ते में सच्चाई रखते है.

वृश्चिक राशि

इस राशि के लोग जमीन से शुरू करते हैं और आसमान की बुलंदियों तक पहुंचते हैं. इस राशि के लोगों के पास सीखने की लग्न होती है, इसलिए ये किसी भी चीज के पहले स्तर से उसे सीखने में विश्वास रखते हैं. जहां तक परिवार के बात है, ये लोग परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से जानते हैं.

मकर राशि

मकर राशि के लोगों में एक बात बहुत अच्छी होती है कि ये लोग मन के पक्के होते है. एक बार जो मन में सोच लेते हैं उसे पूरा करते है. यही वजह है कि ये लोग जीवन में शिखर तक पहुंचते है. इन लोगों में सब्र नहीं होता, जो करना चाहते हैं उसे जल्दी करते है. किसी चीज का इंतजार नहीं करते है. ये लोग इमोशनल होते हैं और हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहते है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोग बाहर से कड़क और अंदर मुलायम होते है. इस राशि के लोगों पर शनि की अच्छी कृपा होती है. इस राशि के लोग हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और अपने काम को कभी टालते नहीं. इन लोगों में पैसा कमाने का जूनून होता है.

सिंह राशि

आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी संपत्ति से धन लाभ के योग बन रहे है. नौकरी में स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. भाई-बहनों का साथ भी मिल सकता है. किसी मित्र के सहयोग से धन प्राप्ति के योग बन रहे है. नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आय में वृद्धि होगी. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.