Hindi English
Login

Pitru Paksha 2021: पितरों की नाराजगी से बचना है तो पितृ पक्ष में भूल कर भी न करें ये 6 गलतियां

पितृ पक्ष को पितरों के ऋण चुकाने का महीना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इन दिनों हमारे पूर्वज अपने वंशजों से मिलने धरती पर आते हैं. ऐसे में अगर उन्हें सम्मान नहीं मिला तो वे नाराज हो सकते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | लाइफ स्टाइल - 20 September 2021

पितरों को समर्पित पितृ पक्ष 2021 की शुरुआत आज हो गई. और 15 दिनों के पितृ पक्ष में पितरों की आत्मा की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. इनके लिए तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. इसलिए इसे श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान पूर्वजों का पृथ्वी पर आगमन होता है क्योंकि इस दौरान पितृलोक में जल की कमी हो जाती है. ऐसे में वे जल और अन्न ग्रहण करते हैं और अपने वंशजों द्वारा किए गए तर्पण और श्राद्ध से प्रसन्न होते हैं.


इसलिए श्राद्ध पक्ष को पितरों द्वारा किए गए उपकार के ऋण को चुकाने का दिन कहा जाता है. पितृ पक्ष में पितरों के लिए कोई भी कार्य पूरी श्रद्धा और भक्ति से करना चाहिए. कहा जाता है कि पितरों की प्रसन्नता होने पर वे संतान को आशीर्वाद देकर पितृ लोक में लौट जाते हैं. पूर्वजों के आशीर्वाद से परिवार फलता-फूलता है. और वही अगर पितरों को गुस्सा आता है तो परिवार पर कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. अगर आप पितरों की नाराजगी से बचना चाहते हैं तो पिता पक्ष में करने से बचे ये कुछ गलतियां.

कुछ गलतियां

1. मांसाहारी खाना ना खाए 

2. नाखून और बालों को काटने से बचें

3. सूर्य के अस्त होने के बाद श्रद्धा ना करें

4. जरूरतमंद लोगों को परेशान ना करें

5. थाली में ब्राह्मण के लिए भोजन रखें तथा उन्हें भोजन कराएं 

6. इस दौरान अच्छे कर्म करें

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.