Hindi English
Login

नए साल पर अपनों को ऐसे दे न्यू ईयर की बधाई, भेजे ये शुभकामनाएं संदेश

नए साल की शानदार शुरूआत हो चुकी है। हर कोई अपने परिजनों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं देने में जुटा हुआ है। ऐसे में लेकिन आप अभी भी ये सोच रहे हैं कि कैसे अपने प्रियजनों को इस खास अवसर की बधाई दी जाए तो चलिए ये कमा हम आपका आसान कर देते हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | लाइफ स्टाइल - 01 January 2023

नए साल की शानदार शुरूआत हो चुकी है। हर कोई अपने परिजनों और दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं देने में जुटा हुआ है। ऐसे में लेकिन आप अभी भी ये सोच रहे हैं कि कैसे अपने प्रियजनों को इस खास अवसर की बधाई दी जाए तो चलिए ये कमा हम आपका आसान कर देते हैं। हम आपको कुछ मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं। जोकि कुछ इस तरह से है।


1. नया सवेरा आया नई किरण के साथ 

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ

आपको नया साल 2023 मुबारक हो

मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।



2. नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।


3. इस नए साल खुशियों की बरसात हो

प्यारे दिन और मोहब्बत भरी रात हो

रंजिशे-नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

सभी के दिल यही चाहतें-यही बात हो


4. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए

खुदा करे कि नया साल सब को रास आए

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!

नाम है मेरा एसएमएस

आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूं

नव साल की हार्दिक शुभकामनाए 2023


5. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से

सामना न हो कभी तन्हाईओं से!

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

यही दुआ है दिल की गहराइयों से!

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

Happy New Year 2023

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.