Hindi English
Login

Horoscope for July 8, 2021: जानिए कौन सी राशि को आज होगा धन लाभ, दो राशि वालों को रहना होगा सावधान

राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | लाइफ स्टाइल - 08 July 2021

राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

राशि के अनुसार आपका दिन कैसा बीतेगा, साथ ही ये भी जानिए कि आप अपना दिन कैसे और बेहतर बना सकते हैं.चलिए जानते हैं बिना देर किए.

मेष राशि -

मेष राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आज आपके सामने ढ़ेर सारी जिम्मेदारियां आएंगी. सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली आप की विशेषता आज आपको यश दिलाएगी.


वृषभ राशि – 

वृश्चिक राशि वाले लोगों का स्वामी शुक्र तृतीय भाव में होने से शुभ हो गया है. आप अपनी मेहनत की वजह से धीरे धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं आज कोई भी नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा नहीं है. आज जल्दी काम खत्म करके अपने परिवार के साथ समय बिताएं.


मिथुन राशि –

मिथुन राशि वाले लोगों को बौद्धिक तथा व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष की ओर से हर्षदायक समाचार मिलने से आशंका बढ़ेगा. भाग्योदय का दिन है. थोड़ा सचेत रहे.


कर्क राशि -

कर्क राशि वाले लोगों को आज शुभ कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी. आज आपके द्वारा लिया गया निर्णय आगे के लिए लाभ देगा. संतान के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. जनसंपर्क में वृद्धि होने से आप खुश रहेंगे.


सिंह राशि – 

सिंह राशि वाले लोगों का भाग्य हर काम में आपका साथ देगा. विरोधियों के द्वारा बनाया गया षड़यंत्र असफल रहेगा. सांसारिक सुख भोग के साधनों पर शुभ व्यय होने से मन में खुशी होगा.


कन्या राशि – 

कन्या राशि के स्वामी बुध राहु के साथ नवम भाव में संचार कर रहे हैं. वृद्धजनों की सेवा तथा पुण्य कार्यों पर लगाया गया पैसा आपके मन में खुशी पैदा करेगा. आपके प्रतिद्वन्दियों के लिए आप सिरदर्द बने रहेंगे.


तुला राशि –

आत्यधिक श्रम करने पर भी आपकी आय कम रहेगी और खर्च अधिक होगा. आज गुप्त शत्रु सक्रिय रहेंगे, बिना मतलब की भागदौड़ से अशांति रहेगी और साथ ही पारिवारिक अशान्ति भी विशेष रूप से रहेगी. तुला राशि वाले लोगों के लिए सूर्यास्त के समय कुछ राहत मिल सकती है.


वृश्चिक राशि – 

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा. कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक अनुबंध आपके पक्ष में तय हो सकता है. आज आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में सफल रहेगी. आने वाले समय में कोई वरिष्ठ व्यक्ति आपके साथ रहेगा और आपके काम की प्रशंसा भी करेगा.


धनु राशि - 

धनु राशि वाले लोगों को राज्य कार्यों में सफलता मिलेगी, घर में धन धान्य की वृद्धि होगी, संबंधियों एवं मित्रों से धन का लाभ होगा, शत्रुओं पर विजय और मनोरथ सिद्धि होग. रात के समय में शुभव्यय होगा एवं मंगलमय समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिल सकता हैं.


मकर राशि – 

मकर राशि वालों पर उच्चाधिकारियों की कृपा से भूमि-जायदाद संबंधी चल रहे विवाद का समाधान भी जाएगा. शाम होते होते स्वास्थ्य कुछ ढीला हो सकता है, इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखें.


कुंभ राशि– 

कुंभ राशि वाले लोगों को आज कमाया धन मिलने का योग है. किसी वृद्ध महिला का आशीर्वाद मिलने से उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे. बहुत समय से चल रहा भाई बन्धुओं के साथ विवाद सुलझ जाएगा.


मीन राशि – 

मीन राशि वाले लोगों का आज पूरे दिन आय के नये स्रोत बनेंगे. आज आपके सामने विरोधपक्ष पराजित होगा. आपके भाग्य का सितारा फिर से चमकने लगेगा. व्यवसाय में पैसे लगाएं, आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक होगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.