Story Content
अमेरिका एक बहुत ही बड़ा देश है और टेक्नोलॉजी के मामले में तो और भी ज्यादा. यही वजह हैं कि किसी भी देश के लोग अमेरिका को बहुत पसंद करते है. वहाँ के लोग कितने क्रिएटिव होते हैं ये आपको मालूम हो जाएगा जब आप ये जानेंगे कि एक आदमी ने सड़क पर ही केले का पेड़ लगा दिया. जी हां, आपको बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सड़क पर गड्ढा था, जहाँ अक्सर गाड़ियां फस जाया करती थी.इस वज़ह से लोगो को परेशानियां झेलनी पड़ती थी.
तभी इक शख्स जिसका नाम ब्रायन रेमंड बताया जा रहा है, उसके दिमाग में एक इडिया आया. उसके us गाढ़े में एक केले का पेड़ लगा कर मिट्टी से भर दिया. जिससे वहां लोगों को परेशानी ना हो, और आवाजाही में भी आराम रहे.
तो इस तरह से अपनी क्रिएटिभीटी दिखा कर उसने लोगों को चौका दिया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है,बहुत लोग इसे पसंद भी कर रहे है और साथ-साथ सराहना भी दे रहे है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.