देशभर में पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उत्तराखंड और हिमांचल में कुदरत का कहर जारी है. दोनों राज्यों बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसके अलावा लैंडस्लाइड के भी मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई जानकारी दी है.
दिल्ली का मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में तीन से चार दिन तक मौसम साफ रहने वाला है. दिल्ली में 15-16 जुलाई के बाद मौसम फिर से तेज बारिश का दौर शुरु होगा. हालांकि इससे पहले बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली में अब यमुना का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बनता जा रहा है. यमुना सोमवार (10 जुलाई) की शाम से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इन राज्यों होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में जमकर बादल बरसेंगे. इसके साथ ही यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इधर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में घुमने आए कुछ पर्यटक फंस गए हैं. बता दें कि हिमाचल में लगातार हुई तेज बारिश के चलते अचनाक बाढ़ आ गई जिससे पर्यटक फंस गए हैं.मनाली में घुमने आए एक पर्यटक ने बताया कि "हम 5 जुलाई से मनाली के स्नो वैली होटल में हैं. रोड टूटी पड़ी है, हमारे पास जाने का कोई रास्ता नहीं है. 2 दिन से हम यहां से जाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां बिजली नहीं है, इंटरनेट नहीं है,बहुत दिक्कतें हो रही हैं".
हिमाचल में करीब 250 लोग फंसे
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, अगर बारिश अगले 8 घंटे बंद रहेगी तो हम सभी फंसे पर्यटकों को बचा लेंगे. चंद्रताल से हमने 7 लोगों को बचाया जिसमें 2 बुजुर्ग, एक युवा, एक बालिका, एक बच्चा था. चंद्रताल में करीब 250 लोग फंसे हैं जिन्हें हम बचा लेंगे. कुल्लू में बिजली बाधित है. मुझे लगता है कि इसकी आज शाम या कल सुबह तक शुरू होने की संभावना है.
हरियाणा और पंजाब के लिए राहत
इधर हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने अब ताजा जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ,पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में मॉनसून की बारिश होती रहेगी. लेकिन पिछले 3 दिन जैसी लगातार बारिश नहीं होगी. सामान्य बारिश होती रहेगी. चंडीगढ़ में 8 जुलाई को 302 मिलीमीटर बारिश दर्ज़ की गई थी. पंजाब के 25% हिस्सों में मॉनसून की गतिविधि जारी रहेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.