Hindi English
Login

Yaas Cyclone: इन 5 राज्यों में भारी तूफान मचा सकता है 'यास'

आज 'यास' तूफान आने वाला है, बंगाल के अलावा यूपी-बिहार में तूफान मचाने वाला है

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 25 May 2021

Yaas चक्रवात अब और ख़तरनाक होता जा रहा है. बंगाल की खाड़ी से उठकर ये चक्रवात और खतरनाक होता जा रहा है. इस चक्रवात का असर 5 राज्यों पर पड़ने वाला है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार को पहले से ही मौसम विभाग ने आगाह कर दिया है. कौन हैं वो 5 राज्य जिनपर यास चक्रवात का असर पड़ने वाला है.

1. पश्चिम बंगाल


2. ओडिशा


3. झारखंड


4. बिहार


5. उत्तर प्रदेश


कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग के उपनिदेशक संजीब बंदोपाध्याय के अनुसार, बुधवार की सुबह ओडिशा तट के निकट पहुंचने के समय यास की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे हो जाएगी और बालासोर तथा बंगाल में पूर्व मिदनापुर जिलों में पहुंचने के समय चक्रवात की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी जो कि 185 किलोमीटर प्रतिघंटा तक भी पहुंच सकती है.

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इन 5 राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. 5 राज्यों के सरकारों को चेतावनी भी दे दी गई है. यास चक्रवात अब तूफान का रूप ले रहा है. ऐसे में सभी सुरक्षा टीमों को तैयार कर दिया गया है.

पूरी जानकारी के लिए हमारी इस खबर को पढ़ें- आज 'यास' तूफान आने वाला है, बंगाल के अलावा यूपी-बिहार में तूफान मचाने वाला है

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.