Hindi English
Login

फिफा वर्ल्ड कप में किसने जीता गोल्डन बूट, किसे मिली गोल्डन बॉल और किसको मिला गोल्डन ग्लव्स, देखिए अवार्ड की पूरी लिस्ट

फिफा वर्डकप 202 का खिताब अर्जेंटीना ने जीत लिया है वह तीसरी बार फुटबॉल का विश्व चैंपियन बना है. इससे पहले उसने 1978 और 1986 में ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 December 2022

कतर में चल रहे फिफा वर्डकप 202 का खिताब अर्जेंटीना ने जीत लिया है वह तीसरी बार फुटबॉल का विश्व चैंपियन बना है. इससे पहले उसने 1978 और 1986 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. फ्रांस की टीम ने 79 मिनट तक पिछड़ने के बाद शानदार कमबैक किया और 97 सेकेंड के अंदर 2 गोल कर गेम बराबरी पर खड़ा कर दिया. 2-2 की बराबरी पर मैच खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच गया लेकिन वहां भी मैच 3-3 से बराबरी पर खत्म हुआ. फ्रांस के लिए तीनों गोल एम्बाप्पे ने किए थे. पेनल्टी शूटआउट में आखिरकार अर्जेंटीना ने विश्व विजय कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. अर्जेंटीना की तरफ से सबसे ज्यादा किलियन एम्बाप्पे ने 3 गोल दागे. किलियन एम्बाप्पे ने फाइनल में तीन गोल किए. एम्बाप्पे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्डन बूट दिया गया. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को तमाम अवॉर्ड्स दिए गए.

 गोल्डन बूट के दावेदार खिलाड़ी

किलियन एमबाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल

लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल

ओलिवर गिरोड (फ्रांस)- 4 गोल

जूलियन अल्वारेज (अर्जेंटीना) 4 गोल

गोल्डन बूट विजेता 

गोल्डन बूट का अवॉर्ड फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने जीता है. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 8 गोल किए. जिसमें फाइनल में किए गए 3 गोल भी शामिल हैं. एम्बाप्पे की वजह से फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची. वह अभी सिर्फ 23 साल के हैं. गोल्डन बूट पाने के बाद वह लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे प्लेयर्स के कतार में शामिल हो गए हैं. गोल्डन बूट सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. 

गोल्डन बॉल विजेता 

गोल्डन बॉल की बात करें तो यह अवॉर्ड फीफा वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर को दिया जाता है. बता दें की  इस अवॉर्ड को जीतने वाले खिलाड़ी को सोने की बॉल दी जाती है. इस अवॉर्ड को जीतने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी हैं. उन्हें गोल्डन बॉल से नवाजा गया. दो बार गोल्डन बॉल पाने मेसी दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

गोल्डन ग्लव्स विजेता

अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानों मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव्स दिया गया. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 4 गोल सेव किए.गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को दिया जाता है. इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. तब इस अवॉर्ड को लेव याशिन अवॉर्ड के नाम से जाना जाता था. लेकिन 2010 इसका नाम बदलकर गोल्डन ग्ल्व्ज कर दिया गया था.

जानिए कब कौन सा देश बना चैंपियन

ब्राजील (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)

जर्मनी (1954, 1974, 1990, 2014)

इटली (1934, 1938, 1982, 2006)

अर्जेंटीना (1978, 1986, 2022)

फ्रांस दो बार (1998, 2018)

उरुग्वे दो बार (1930, 1950)

इंग्लैंड (1966)

स्पेन (2010)

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.