Hindi English
Login

Karnataka CM: बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हुए डीके शिवकुमार, आज होगा सीएम नाम का ऐलान

Karnatka Politics: सीएम के रेस में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम आगे चल रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 16 May 2023

Karnataka  CM face: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कांग्रेस में अब सीएम चेहरे को लेकर मंथन जारी है. कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा आज शाम तक यह साफ हो जाएगा. सोमवार को पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है. लेकिन फिर भी नाम को लेकर सीएम के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

शाम तक हो जाएगा फैसला

गौरतलब है कि, सीएम के रेस में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नाम आगे चल रहे हैं. राज्य सभा सांसद और कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज शाम तक पार्टी अपने फैसले का ऐलान कर देगी. 

डीके शिवकुमार दिल्ली के रवाना

इस बीच जानकारी आ रही है कि, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम के फैसले के लिए चल रही मंथन के बीच आज दिल्ली के रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, हमारी संख्या 135 है, मैं यहां किसी को विभाजित नहीं करना चाहता. अगर पार्टी चाहती है तो वे मुझे जिम्मेदारी देंगे. मैं बैकस्टैब नहीं करूंगा और मैं ब्लैकमेल नहीं करूंगा. 

विधायकों की पहली पसंद सिद्धारमैया

बता दें कि पार्टी के ज्यादातर विधायकों ने सिद्धारमैया को पहली पसंद बताया है, लेकिन डीके शिवकुमार पार्टी के लिए की गई मेहनत हवाला देते हुए सीएम पद की दावेदारी से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इधर, सिद्धारमैया सोमवार से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

डीके शिवकुमार के भाई ने का खरगे से मुलाकात 

डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा, मैं AICC प्रमुख से मिला हूं, मैं जब भी दिल्ली आता हूं तो AICC प्रमुख से मिलता हूं, उसी तरह आज भी मैं उनसे मिला था. हमारे AICC महासचिव आपको अन्य मुद्दों से अवगत कराएंगे. 




Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.