बांदा से एक अजीब खबर सामने आई है. यहां एक किसान को सांप ने डस लिया, जिससे वह गुस्सा हो गया और सांप को कच्चा चबा गया.
Story Content
बांदा से एक अजीब खबर सामने आई है. यहां एक किसान को सांप ने डस लिया, जिससे वह गुस्सा हो गया और सांप को कच्चा चबा गया. किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टर का कहना है कि वह खतरे से बाहर है.
आपको बता दें कि, कमासीन थाना क्षेत्र के सयोहाट गांव के माताबल यादव खेती करते हैं. वह घर में चारपाई पर लेटा हुआ था. उसके हाथ में सांप ने डस लिया. जिससे मतबादल यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने सांप को पकड़ लिया और काट कर खा लिया. यह देख परिजन घबरा गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया.
लोग भी रह गए हैरान
मिली जानकारी के अनुसार, माताबल यादव के परिजनों ने आनन फानन में सबसे पहले गांव के लोगों को बुलाया जिसे देखकर गांव वाले भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि सांप के काटने का इलाज है पर सांप खाने वालों का कोई इलाज नहीं है. वहीं ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि रविवार शाम को माताबल नाम का शख्स आया था. उसने एक सांप खा लिया था. जिसका इलाज किया गया. डॉक्टर ने बताया कि सांप के सिर में जहर होता है शरीर में नहीं. सांप काटता है तो विष फैलाता है. जब तक जहर खून में नहीं जाता, तब तक कोई असर नहीं होता.
Comments
Add a Comment:
No comments available.