Hindi English
Login

अनन्या पांडे से कौन से सवाल पूछ सकती है एनसीबी?

आर्यन खान से ड्रग केस मामले में तालुकात रखने के मामले में अन्नया पांडे को एनसीबी ने समन किया था और आज दोपहर 2 बजे उन्हें दफ्तर में हाज़री देने को बोला था. गौरतलब है कि अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी ने जांच पड़ताल की है लेकिन अब तक वहां से हुई बरामदी को लेक

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | खबरें - 21 October 2021

आर्यन खान से ड्रग केस मामले में तालुकात रखने के मामले में अन्नया पांडे को एनसीबी ने समन किया था और आज दोपहर 2 बजे उन्हें दफ्तर में हाज़री देने को बोला था. गौरतलब है कि अनन्या पांडे के घर भी एनसीबी ने जांच पड़ताल की है लेकिन अब तक वहां से हुई बरामदी को लेकर मीडिया से कोई बातचीत नहीं की है. आपको बता दें एनसीबी की पूछताछ लगातार जारी है. अनन्या पांडे से एनसीबी के अधिकारी सवाल जवाब कर रहे हैं. अनन्या पांडे और आर्यन खान के बीच हुई चैट्स को लेकर एनसीबी को शक है कहीं अनन्या पांडे भी इस मामले में शामिल तो नहीं. कहा जा रहा है कि पूछताछ के दौरान एनसीबी के अधिकारी अनन्या पांडे से कुछ ऐसे सवाल करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें -Song Released- सूर्यवंशी का धुएंदार गाना 'आईला रे आईला' रिलीज़, देखें वीडियो

एनसीबी के अनन्या से सवाल 

क्या आप आर्यन खान को जानती हैं?

क्या आपने आर्यन खान को ड्रग्स लेते देखा?

आर्यन खान ने वो ड्रग्स किससे लिए थे?

क्या आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी?

आर्यन खान कब से ड्रग्स ले रहे हैं?

आर्यन खान किस तरह की ड्रग्स ले रहे थे?

उन ड्रग्स को किसने सप्लाई किया था?

ड्रग्स सप्लायर्स कौन थे?

किन किन मौकों पर इन ड्रग्स का सेवन हुआ था?

क्या आपको वो तारीख याद है जब ड्रग्स ली गई थी?

क्या आप जानती हैं कि ड्रग्स लेना अवैध है? 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.