Story Content
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग बेहद परेशान हैं। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की बात करें तो राज्यों में दिन का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी और आंधी की वजह से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 3 जून से कई राज्यों में लू की तीव्रता में कमी देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की वजह से राहत मिलने के आसार है।
दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मौसम के मिजाज का बात करें तो यहां पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, धूल भरी आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं तूफानी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया जा रहा है।
बिहार में खराब रहेगा मौसम
बिहार में भीषण गर्मी के बीच तेज लू से हर कोई परेशान है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है फिलहाल अभी लू का कहर जारी है। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात करें तो भीषण गर्मी के बीच कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश होने के साथ बदल गरजेंगे और कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।
अन्य देशों में क्या है हाल
अन्य देशों का की बात करें तो अंडमान और निकोबार दीप समूह, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना है। इतना ही नहीं अगले दो दिनों बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गरज के साथ बारिश होगी और धूल भरी आंधी चलेगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.