Hindi English
Login

Weather: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली एनसीआर में चलेगी धूल भरी आंधी

मौसम का मिजाज एक बार फिर बादल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी चलेगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 04 June 2022

कड़कती गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर में चल रही हवाओं से लोगों को बहुत राहत मिली है. इस बीच धूल भरी आंधी को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान यह है की लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. वहीं मौसम ने संभावना जताई है कि पश्चिमी राजस्थान में तेज रेत, धूल भरी आंधी चल रही है. जिसका असर दक्षिण हरियाणा तक देखने को मिला है. इतना ही नही अब धीरे-धीरे यह रेत और धूल भरी आंधी हरियाणा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें:अमित शाह ने की मूसेवाला के परिवार से मुलाकात, पिता ने की सीबीआई जांच की मांग

मौसम का मिजाज

मौसम का मिजाज बदलने से धूल के साथ-साथ मौसम में गर्मी भी बढ़ेगी. वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह साल के इस समय के लिए सामान्य से दो डिग्री अधिक है. मिली जानकारी के अनुसार,  पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी में पूर्वी हवा चलने से पारा गिरकर 40.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. सूत्रों के अनुसार, भारत में मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि सोमवार रात दिल्ली में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी आ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ की भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने 4 और 5 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में 6 मई तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन दिनों तक रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इससे अगले 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.