Hindi English
Login

Weather: लोगों ने ली राहत की सांस, दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ हल्की बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में दिल्ली का तापमान दो डिग्री तक चढ़ जाएगा. तेज धूप और तेज तापमान के बीच दिल्ली के लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 29 May 2022

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है. बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. एक तरफ जहां असम में बारिश की वजह से हालात खराब हैं, वहीं केरल में भी मानसून के आने के साथ बारिश होने की संभावना है.

एनसीआर के मौसम में बदलाव

आपको बता दें कि, दिल्ली एनसीआर के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला. शाम को आसमान में बादल छा गए और हल्की बारिश हुई। कई हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चल रही है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया और लोगों को गर्मी और उमस दोनों का सामना करना पड़ा. रविवार और सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद मंगलवार से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान हवा की दिशा पश्चिम से होगी.

दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सफर इंडिया का कहना है कि एक-दो दिन खराब रहेगा. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 210 था. एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 212, गाजियाबाद का 213, ग्रेटर नोएडा का 197, गुरुग्राम का 204 और नोएडा का 223 दर्ज किया गया. हवा 62 से 36 प्रतिशत के बीच रही. जबकि मुंगेशपुर और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.